संतकबीरनगर, अक्टूबर 27 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। उदया इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय सीबीएसई प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय सोपान रविवार को पूरा हुआ। यह प्रशिक्षण शिक्षकों के पेशेवर विकास तथा शिक्षण की गुणवत्ता को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। इसका उद्देश्य मूल्यांकन और आकलन प्रक्रियाओं को मजबूत करना था। मुख्य प्रशिक्षक डॉ. दिनेश प्रताप सिंह एवं सह प्रशिक्षिका श्रीमती रीना सिंह ने अपने ज्ञानवर्धक व्याख्यानों के माध्यम से शिक्षकों को नवीन शिक्षण-पद्धतियों, मूल्यांकन की वैज्ञानिक प्रक्रियाओं तथा विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता को आंकने के आधुनिक उपकरणों से परिचित कराया। दोनों प्रशिक्षकों ने अपने-अपने तथ्य को सारगर्भित निष्कर्षों के साथ कहा कि शिक्षा केवल परीक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि विद्यार्थियों ...