गंगापार, जुलाई 30 -- निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफएलएन तथा एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों पर आधारित शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। दूसरे चक्र कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मौर्य के नेतृत्व मे विकास खंड बहरिया के ब्लॉक संसाधन केंद्र सिकंदरा में हुई। यह प्रशिक्षण 28 जुलाई से एक अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शिक्षकों को प्राथमिक स्तर की साक्षरता और गणना दक्षता विकसित करने के लिए एनसीईआरटी की नवीनतम शैक्षणिक सामग्री पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण की संपूर्ण निगरानी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवव्रत सिंह द्वारा की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...