भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के विभिन्न अंगीभूत कॉलेज और पीजी विभागों में विद्यार्थियों के अनुपात पर शिक्षकों की संख्या सृजित करने की मांग लंबे समय से हो रही है। मामले को लेकर टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद आजाद ने कई बार विवि से मांग की, लेकिन बार-बार टालमटोल की स्थिति अधिकारियों के स्तर पर रही। इस मामले को लेकर उन्होंने कोर्ट की शरण ली है। अब इस मामले को सिंडिकेट सदस्य डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. मुस्फिक आलम, निर्लेश कुमार एवं डॉ. केके मंडल ने सिंडिकेट की बैठक में रखने के लिए कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा को पत्र लिखा है। सदस्यों ने अपने पत्र में कहा है कि शिक्षा विभाग को विवि स्तर से कॉलेज और पीजी विभागों में विद्यार्थियों के संख्यानुपात में शिक्षकों के पद सृजित किए जाने का प्रस्ताव दिया गया। वर्ष ...