प्रयागराज, नवम्बर 19 -- राजकीय हाईस्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक या प्रधानाध्यापिका और राजकीय इंटर कॉलेजों में उप प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नत दर्जनों शिक्षकों के पदस्थापन में संशोधन का प्रस्ताव भेजे बगैर पदोन्नति निरस्त करने के माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेश से शिक्षकों में आक्रोश है। निदेशक ने अब तक कार्यभार ग्रहण न करने वाले सभी पदोन्नत शिक्षक-शिक्षिकाओं को 18 नवंबर को जारी पत्र में अंतिम रूप से निर्देशित किया है कि 24 नवंबर तक कार्यभार ग्रहण करते हुए उसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराएं। 24 नवंबर तक कार्यभार ग्रहण न करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की पदोन्नति स्वतः निरस्त होने के फलस्वरूप पद रिक्त मानते हुए नियमानुसार अग्रेसर कार्यवाही कर दी जाएगी। रोचक बात है कि शासन के वि...