जमशेदपुर, नवम्बर 24 -- पटमदा के विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने विधायक मगंल कालिंदी के निर्देश पर सोमवार को पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान डीएसई से मांग किया कि पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत वैसे विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाए जहां पहले से ही एकल शिक्षक हैं एवं प्रतिनियोजन पर शिक्षा व्यवस्था चल रही है। उन्होंने कुछ विद्यालयों की सूची सौंपते हुए आग्रह किया है कि नवनियुक्त सहायक आचार्यों की पदस्थापना सही तरीके से की जाए ताकि क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। इस दौरान उनके साथ झामुमो नेता सुभाष कर्मकार व माणिक महतो भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...