मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वर्ष 1986 से 2011 तक के स्नातक शिक्षकों के पदस्थापन और रिक्ति का रिकार्ड मांगा गया है। प्रधानाध्यापक, स्नातक कला, स्नातक विज्ञान शिक्षकों का ब्योरा देना है। डीपीओ स्थापना इन्द्र कुमार कर्ण ने सभी बीईओ को 15 दिनों में रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा है। प्रमोशन के पुनर्निर्धारण को लेकर यह सूची मांगी गई है। संबंधित शिक्षकों के प्रमोशन का मामला कोर्ट में गया था। इसमें 12 सितम्बर 2022 को उच्च न्यायालय, पटना द्वारा पारित न्यायादेश के अनुपालन में यह रिकार्ड मांगा गया है। जिला अन्तर्गत प्रारंभिक विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षक को उनके स्नातक वेतनमान में प्रोन्नति तिथि के पुनर्निर्धारण को लेकर एक जनवरी 1986 से वित्तीय वर्ष 2010-11 तक स्नातक कला, स्नातक विज्ञान प्रशिक्षित एवं प्रधानाध्यापक वेतनमान म...