बेगुसराय, सितम्बर 20 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। समावेशी शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर में किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणों में होगा। इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार प्रशिक्षण सत्र के प्रथम चरण में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 40 शिक्षकों का प्रशिक्षण 18 सितंबर से शुरू हुआ जो 20 सितंबर तक चला। जबकि, प्रशिक्षण सत्र के दूसरे चरण में विभिन्न विद्यालयों के 33 शिक्षकों का प्रशिक्षण 20 से 22 सितंबर तक होगा। प्रशिक्षक नीलम कुमारी एवं सुरेश पंडित द्वारा शिक्षकों को इस कार्यक्रम में सर्व शिक्...