प्रयागराज, जून 8 -- परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू होने हैं। लेकिन, रिक्तियों का अता-पता नहीं है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने पांच जून को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया था कि छह और सात जून को आरटीई मानकों के आधार पर छात्र-शिक्षक अनुपात की गणना करते हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की आवश्यकता वाले और आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले जिलों को चिन्हित कर सूची ऑनलाइन प्रदर्शित की जाए। हालांकि समयसीमा बीतने के बावजूद सूची प्रदर्शित नहीं हो सकी है। शिक्षकों-शिक्षिकाओं को नौ से 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन करते हुए उसकी छायाप्रति संबंधित बीएसए कार्यालय में जमा करना है। बीएसए के स्तर से 14 जून को ऑनलाइन सत्यापन और डाटा लॉक होगा। एनआईसी लखनऊ की ओर से विकसित ...