पटना, जून 25 -- राज्य में जिला के अंदर शिक्षकों की स्थानांतरण संबंधी समस्याओं को समाधान जिला स्तर पर होगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्थापना समिति केस-टू-केस विचार कर कार्रवाई करेगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बुधवार को इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों पत्र भेजा है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने तबादला संबंधी समस्या लेकर मुख्यालय आने वाले शिक्षकों से कहा है कि सचिवालय की परिक्रमा न करें। इससे शिक्षा विभाग का कामकाज प्रभावित होता है। अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों से कहा है कि जब जिलों में ही स्थानांतरित शिक्षकों की स्थापना संबंधित समस्याओं के समाधान की व्यवस्था है। ऐसे में शिक्षकों का सीधे राज्य मुख्यालय की परिक्रमा करना उचित नहीं है। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि अत्यंत ही विशेष स्थिति में अंतर जिला त...