मुंगेर, जुलाई 4 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुरेश मालाकार ने प्रेस बयान जारी कर सरकार से अविलंब शिक्षकों के स्थानांतरण एवं वेतन की समस्याओं के निराकरण किए जाने की मांग की है। संघ के जिला सचिव सुरेश मालाकार ने कहा कि आज पूरे राज्य के हजारों सरकारी स्कूलों के शिक्षक स्थानांतरण को लेकर परेशान हैं । वहीं नियोजित शिक्षक से बने विशिष्ठ शिक्षक जनवरी 2025 से वेतन कम हो जाने से परेशान हैं। जिला सचिव ने बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार स्कूलों में 30 बच्चों पर एक शिक्षक का होना अनिवार्य है। शिक्षा विभाग स्कूलों में बच्चों के संख्या के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति भी की है। लेकिन स्थानांतरण के चक्कर में अधिकांश जिलों में छात्र एवं शिक्षक अनुपात असंतुलित हो गए है। जिले के प्राप्त ...