हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 28 -- बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि जून के अंत तक शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने स्पेशल टीचर बहाली पर भी अपडेट दिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए 7000 से अधिक विशेष शिक्षकों की बहाली जल्द ही की जाएगी। इसके अलावा अनुकंपा के आधार पर भी 6421 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू होगी। उन्होंने पटना स्थित जेडीयू दफ्तर में मीडिया से बातचीत के दौरान बुधवार को ये बातें कहीं। इसके पहले ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज के साथ शिक्षा मंत्री ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बिहार आते हैं, विकास की एक नई सौगात लेकर आते हैं। मोदी-नीतीश की जोड़ी पू...