सासाराम, जून 25 -- सासाराम, नगर संवाददाता एैच्छिक तबादले में पुरूष शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं होने को लेकर विभाग में हलचल तेज हो गई है। ऐसे में कई शिक्षक सीधे पटना मुख्यालय में गुहार लगाने पहुंच रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बुधवार को डीएम को पत्र जारी कर स्थानीय स्तर पर मामलों की सुनवाई करने को कहा है। विभागीय निर्देश के अनुसार अब जिले में कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिला स्तर पर अब चार सदस्यीय कमिटी ट्रांसफर की शिकायतों पर विचार करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...