प्रयागराज, नवम्बर 12 -- प्रयागराज। परिषदीय शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के चयन वेतनमान स्वीकृत करने के आदेश बीएसए देवब्रत सिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) को दिए हैं। दस नवंबर के पत्र में बीएसए ने लिखा है कि कार्मिकों के सेवा संबंधी प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के लिए मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से चयन वेतनमान संबंधी सभी प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए ब्लॉक स्तर पर एल-1 एवं एल-2 की व्यवस्था की गई है। खंड शिक्षाधिकारियों को मानव सम्पदा आईडी पर प्रदर्शित होने वाले चयन वेतनमान संबंधी सभी प्रकरणों का नियमानुसार परीक्षण करते हुए शासनादेश के अनुक्रम में बीएसए कार्यालय के मानव सम्पदा पोर्टल पर अग्रसारित करने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन किसी भी विकास खंड की ओर से अब तक बीएसए कार्यालय को संस्तुति नहीं मिली है। बी...