बरेली, जून 18 -- बरेली। दस वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को चयन वेतनमान का लाभ मिलता है। जिले के बेसिक शिक्षकों के लिए इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। इसके विरोध में बीते दिनों प्राथमिक शिक्षक संघ ने धरने का नोटिस दिया था। डीएम से भी शिकायत की गई थी। डीएम के हस्तक्षेप के बाद चयन वेतनमान लगाने का काम शुरू हो गया। शिक्षकों को जुलाई 2025 से चयन वेतनमान स्वीकृत किए जाएंगे। जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार, मांडलिक मंत्री केसी पटेल, जिला मंत्री बलबीर सिंह आदि ने विभागीय अधिकारियों का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...