नवादा, जुलाई 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान टीम आप सभी शिक्षकों के कंधों पर बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी है। आपको सरकार और समाज ने एक बड़ा दायित्व दिया है, जिसे आप सभी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएं। ये कहना है शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ का, जो रविवार को शहर के जीआरटीटी महाविद्यालय में आयोजित टीबीटी का प्रमंडल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह में मगध प्रमंडल के सभी पांच जिलों से लगभग 350 शिक्षकों को ऑनलाइन उत्कृष्ट नवाचार शिक्षण के लिए सम्मानित किया गया। इससे पहले गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज इंडस्ट्रीयल एरिया नवादा में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष व शिक्षाविद् डॉ. अनुज कुमार, सचिव डॉ. शैलेश कुमार, प्राथमिक...