गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- गाजियाबाद। जिले के कस्तूरबा स्कूलों में नौंवी से 12वीं तक की पढ़ाई शिक्षकों के अभाव में शुरू नहीं हो पा रही है। स्कूल उच्चीकृत तो एक साल पहले ही गए, लेकिन यहां शिक्षक अभी तक भी नहीं है। केवल लोनी के स्कूल में ही शिक्षकों की भर्ती हो सकी है। इससे पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। जिले में चार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हैं, जहां दो वर्ष पहले तक केवल आठवीं तक ही पढ़ाई हो रही थी लेकिन अब स्कूल 12वीं तक उच्चीकृत किए गए हैं, ताकि आठवीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए गरीब बालिकाओं को भटकना न पड़े। सबसे पहले लोनी का निर्माण हुआ, जहां बीते वर्ष से ही 12वीं तक की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। वहां शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियुक्ति भी हो गई है। रजापुर और भोजपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का निर्माण बीते वर्ष ही ह...