लखीमपुरखीरी, जून 9 -- बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में तैनात शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। शासनादेश जारी होने के बाद शिक्षक अपने गृह जनपद जाने के लिए नौ से 12 जून के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। खास बात यह है कि इस बार स्थानांतरण के लिए सेवा अवधि की कोई बाध्यता नहीं है लेकिन यह निर्देश दिया गया है कि आरटीई मानकों से अधिक शिक्षक जिन जिलों में तैनात हैं उनका ही ट्रांसफर होगा। ऐसे में खीरी जिले से शिक्षकों के ट्रांसफर की उम्मीद कम है, क्योंकि यहां पहले से ही मानकों के अनुसार शिक्षकों की कमी है। जारी शासनादेश के मुताबिक आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले चिन्हित जिलों में कार्यरत शिक्षक स्वेच्छा से अध्यापकों की आवश्यकता वाले जिलों में ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन विकल्प वरीयता के क्रम में आवेदन कर सकेंगे। जिला स्तर ...