मैनपुरी, सितम्बर 20 -- प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (पीएसपीएसए) की ओर से सुल्तानगंज बीआरसी पर पत्राचार अभियान चलाया गया। जिला महामंत्री कप्तान सिंह एवं ब्लॉक संयोजक शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में तथा ब्लॉक संसाधन केंद्र कुरावली पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष विवेक जैन के के नेतृत्व में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए। जिला मंत्री कप्तान सिंह ने कहा कि यह पत्राचार अभियान जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी अनिवार्यता के विरोध में चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन का हिस्सा है। शिक्षकों के अनुभव और सेवा का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। जिला कोषाध्यक्ष अमित दुबे ने कहा कि न्यायालय के आदेश के बावजूद शासन स्तर पर शिक्षक हित में कोई ठोस कार्रवाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। जब...