भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में नवनियुक्त शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र की गहन जांच होगी। इसके लिए विवि प्रशासन ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिन शिक्षकों का आवंटन बिहार राज्य विवि सेवा आयोग (बीएसयूएससी) द्वारा किया गया है। उसमें से होम साइंस विषय के शिक्षकों की पोस्टिंग चार माह से अटकी हुई है। जबकि उसमें कई शिक्षकों का ना तो अनुभव प्रमाण पत्र है और ना ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र है। बावजूद उनकी पोस्टिंग तब से अटकी हुई है। इसके पीछे प्रमाण पत्रों की जांच बताई जाती है। कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...