देवरिया, जुलाई 3 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्कूल चलो अभियान के तहत गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर-2 में रैली निकाली गई और बच्चों को पुस्तक वितरित किए गए। मुख्य अतिथि विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि शिक्षकों के अथक प्रयास से बेसिक शिक्षा ऊंचाई पर जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा की पढ़ाई के मामले में पूरे देश में एक नम्बर पर है। जिस विद्यालय के शिक्षक मेहनत करते 15 जुलाई तक छात्रों की संख्या बढ़ा लेते हैं तो ऐसे विद्यालय को मर्ज नहीं करना चाहिए। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर सिंह ने कहा कि समाज में सकारात्मक परिर्वतन के लिए बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजना आवश्यक है। अभिभावक बच्चों की पढ़ाई निश्चित रूप से रुचि लें। अध्यक्षता सभासद प्रतिनिधि टिंकू पाण्डेय व संचालन प्रधानाध्यापक नर्वदेश्वर मणि ने किया। इ...