समस्तीपुर, नवम्बर 21 -- समस्तीपुर। जिलेभर के सरकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों / शिक्षिकाओं का अन्तर जिला स्थानांतरण के दौरान प्रखंड / विद्यालय आवंटित करने के लिए डीईओ को मार्गदर्शिका भेजा गया है। इस मार्गदशिका के अनुसार सारी प्रक्रियाएं पूरी कराई जानी है। जिन शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए जिला आवंटित किया गया है, उन सभी शिक्षकों से आवंटित जिला अन्तर्गत ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से स्थानांतरण के लिए 5-5 प्रखंड का विकल्प जिला द्वारा प्राप्त किया जाना है। यह काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा। जिन्हें अन्तर जिला स्थानांतरण के तहत जिला आवंटित किया गया है, से आवंटित जिला अन्तर्गत ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से स्थानांतरण के लिए 5-5 प्रखंड के विकल्प की मांग 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक की जायेगी। इस अवध...