मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षकों के अंतरजिला स्थानांतरण के लिए नया सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसमें कक्षावार व विषयवार रिक्ति के साथ छात्र अनुपात भी दिखेगा। सूबे में सितंबर में 9849 आवेदनों में 2439 शिक्षकों को ही जिला आवंटन किया जा सका है। सितंबर में नए तीन जिलों का विकल्प देने वाले शिक्षकों का मामला है। जिला समेत राज्य के प्राइमरी से लेकर प्लस-2 शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है। इसमें ई-शिक्षा कोष के माध्यम से तीन-तीन जिलों का विकल्प शिक्षकों से मांगा गया था। इसमें कुल 41,684 आवेदन आए। जिलावार रिक्ति के आधार पर 27,171 शिक्षकों को जिला आवंटित किया गया है। इसमें पहले के 24,732 और बाद के 2439 शिक्षकों को अब प्रखंड आवंटन होगा। सितंबर में आए 9,849 में छह हजार से अधिक शिक्षकों के कक्षा, विषयवार रि...