छपरा, जुलाई 17 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सारण जिले के शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान करने को योजना बनाई गई है। शिक्षकों का 27 तक अनुपस्थिति विवरणी नहीं जमा करने वाले एचएम पर कार्रवाई की जाएगी जबकि उपस्थिति के आधार पर शिक्षकों का वेतन कर दिया जाएगा लेकिन लापरवाह एचएम का वेतन रोकते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। डीईओ निशांत किरण ने वेतन भुगतान ससमय करने को लेकर राज्य स्तरीय पत्र के आलोक में माध्यमिक डीपीओ, बीईओ, डीडीओ व एचएम को पत्र भेजा है। पत्र से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शिक्षकों के वेतन भुगतान में देरी पर अब अंकुश लगेगा। योजनाबद्ध तरीके से कार्य हुआ तो माह के अंतिम तारीख तक वेतन भुगतान हर हाल में हो जाएगा। बीआरसी व माध्यमिक डीपीओ से विपत्र आने पर स्थापना कार्यालय से भुगतान पत्र के अनुसार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्...