मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षकों की 26 हजार शिकायतों पर साहबों की नजर नहीं गई। तिरहुत प्रमंडल के छह जिलों से शिक्षकों ने ग्रीवांस सेल पर 30 हजार शिकायत दर्ज कराई थी। ऑनलाइन दर्ज किए गए इन परिवादों का एक सप्ताह के भीतर समाधान करना था। समीक्षा में सामने आया कि महज चार हजार शिकायतों का ही समाधान किया जा सका है। इन शिकायतों पर जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं करने के कारण शिकायतों की सूची लंबी होती जा रही है। इसे लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जवाब मांगा है। इस मामले में पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक लापरवाही बरती गई है। इसको लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई का भी आदेश दिया गया है। पूर्वी चंपारण व सीतामढ़ी में सबसे अधिक शिकायतें लंबित हैं। इन छह जिलों से कुल 30 हजार परिवाद दर्ज कराए गए हैं। मुजफ्फरपुर में दर...