जहानाबाद, मई 30 -- शिक्षक संघ और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के बीच वार्ता शिक्षकों के 31 को होने वाला धरना प्रदर्शन स्थगित मखदुमपुर ,निज संवाददाता प्रखंड संसाधन केंद्र मखदुमपुर में शिक्षक संघ गोप गुट और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेंद्र शर्मा के बीच वार्ता आयोजित की गई। वार्ता के बाद शिक्षकों के 12 सूत्री मांग पर सहमति बनी। जिसमें विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने ,प्राध्यापक के फॉरवर्डिंग के आधार पर सेवा पुस्तिका जमा लेने ,सभी एरियर का भुगतान के लिए भी पत्र शीघ्र जिला कार्यालय भेजना, नवनियुक्त शिक्षकों का जल्दी नंबर जनरेट करने, प्रत्येक माह का वेतन विपत्र 25 तारीख तक जमा करने आदि मांग शामिल हैं। इसके अलावा शिक्षकों के लंबित मामलों की जानकारी ली गई। बैठक में सहमति बनने के बाद 31 तारीख को होने वाले धरना प्रदर्शन को ...