प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 23 -- नरई गोंदाही में शुक्रवार को मां वैष्णोदेवी ग्रुफ ऑफ इंस्टीट्यूशन का 28वां वार्षिकोत्सव समारोह विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से मनाया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण, दीप प्रज्जवलन करके समारोह की शुरुआत की। सरस्वती वंदना से मंच संभाले प्रतिभागियों ने राष्ट्र गीत, मातृ गीत, देशभक्ति पर आधारित नाटक, सामाजिक विषयों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर लोगों को भाव-विभोर कर दिया। डीआईओएस ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है। विशिष्ट अतिथि रज्जू भैया विश्व विद्यालय प्रयागराज के प्रो. विवेक सिंह ने कॉलेज के शैक्षिक गतिविधियों की सराहना किया। प्रबंधक छोटेलाल यादव ने अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदी...