देहरादून, अगस्त 31 -- प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त प्रक्रिया निरस्त करवाने के लिए आज माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक शिक्षा निदेशालय, देहरादून में धरना देंगे। धरने में देहरादून के साथ ही हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर के शिक्षक शामिल होंगे। इधर, शिक्षकों की हड़ताल के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल पीआईएल पर भी सुनवाई होनी है। शिक्षकों की नजर कोर्ट की कार्यवाही पर भी रहेगी। साथ ही राजकीय शिक्षक संघ भी अपना पक्ष कोर्ट में रखेगा। राजकीय शिक्षक संघ ने 18 अगस्त से चॉकडाउन हड़ताल शुरू की थी। हाईकोर्ट में हड़ताल के खिलाफ पीआईएल दाखिल होने की सूचना मिलते ही शनिवार शाम को संघ ने अचानक चॉकडाउन हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया, हालांकि निदेशालय स्तर पर धरने के कार्यक्रम को यथावत रखा। इधर, शिक्षा विभाग की ओर से सरकार के आदेशों का हवाला देते हुए निदेशालय में धर...