चंदौली, सितम्बर 7 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षक दिवस पर बेसिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षकों, शिक्षामित्रों,अनुदेशकों तथा रसोइयों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने की घोषणा किया है। इसके साथ ही शिक्षा मित्र और अनुदेशकों के मानदेय में जल्द संतोषजनक वृद्धि का आश्वासन दिया है। रविवार को जिले के शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत यादव अजीत के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से मिलकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है। मंत्री ने कहा कि योगी सरकार शिक्षकों की हर समस्या का समाधान करेगी। विश्वास और धैर्य बनाये रखे। इस दौरान शिक्षा मित्रों ने मंत्री को मिठाई खिलाकर बधाई दिया है। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि बेसिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षकों, शिक्षामित्रों,अनुदेशकों तथा रसोइयों को कैशलेस इला...