बागेश्वर, अगस्त 21 -- बागेश्वर। जिले के इंटर कॉलेज में पांच सितंबर तक पढ़ाई ठप रहने की आशंका प्रबल हो गई है। राजकीय शिक्षक संघ ने बड़े स्तर पर चॉकडाउन और कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। जिले में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ मिड-डे मील, खेल, संगीत, विज्ञान और पुस्तकालय जैसी गतिविधियां भी पूरी तरह बंद हैं। गेस्ट टीचर्स भी इस हड़ताल में शामिल हैं, जिससे स्कूलों में गतिविधियां संचालित करने वाला कोई नहीं बचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...