गया, जुलाई 13 -- शहर के रेडक्रॉस सोसायटी के सभा भवन में रविवार को उच्च शिक्षा समागम सह स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। बिहार राज्य सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ की ओर से आयोजन हुआ। उच्च शिक्षा के दशा और दिशा में विचार मंथन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधान पार्षद जीवन कुमार और तिरहुत जिला के विधान पार्षद सदस्य बंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि शिक्षकों की हकमारी के खिलाफ सड़क से सदन लड़ाई तक जारी रहेगी। कहा कि सरकार 2008 में वित्त रहित समाप्त कर वित्त संपोषित करने का सिर्फ ढोंग रची है। कुछ कॉलेज को अनुदान देती है वह भी सही शिक्षकों तक नहीं पहुंच पाती है। करीब आठ वर्षों का अनुदान बकाया है। सभा को मगध विश्वविद्यालय कमेटी के संघर्षशील नेताओं आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में बिना मुट्ठी गर्म किए कोई काम नहीं हो...