पटना, मई 3 -- बिहार के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों की सैलरी में अब देरी नहीं होगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए अफसरों को सख्त चेतावनी दी है। एसीएस ने कहा कि अब से शिक्षा विभाग में सबसे पहले बीपीएससी से चयनित और सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को वेतन का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद अन्य कर्मचारियों और पदाधिकारियों को सैलरी मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों के लंबित वेतन और एरियर समेत अन्य भुगतान को भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। एसीएस एस सिद्धार्थ ने 'शिक्षा की बात : हर शनिवार' कार्यक्रम में शिक्षकों को देरी से सैलरी मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस बार शिक्षा विभाग इस मुद्दे पर गंभीर है। उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सबसे पहले शिक्षकों को वेतन का भुग...