बरेली, सितम्बर 16 -- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिलाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में सोमवार शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। ज्ञापन में एक सितंबर को पारित किए गए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि यह आदेश लाखों सेवारत शिक्षकों की सेवा और आजीविका पर सीधा संकट है। सभी ने मांग कि यह निर्णय केवल भावी नियुक्तियों पर लागू किया जाए। 15-20 वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षकों पर नई शर्तें थोपना अन्यायपूर्ण है। इस दौरान महामंत्री सुनील कुमार शर्मा, जिला संगठन मंत्री सत्यार्थ पाराशरी, कोषाध्यक्ष परीक्षित गंगवार, लाल दीक्षित, शरद दीक्षित, उषा देवी, पारुल चंद्रा, डॉ. शिखा अग्रवाल, शालिनी सक्सेना आदि रहे। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने सौंपा छह सूत्री मांग पत्र सुप्रीम कोर...