जमशेदपुर, अप्रैल 23 -- झारखंड में अब प्रमंडल स्तर पर शिक्षकों से जुड़े विवादों के निपटारे के लिए एक लीगल सेल का गठन किया जाएगा। इसके माध्यम से शिक्षकों की सेवा से जुड़ी सभी प्रकार की विसंगतियां व विवादों का निपटारा किया जाएगा। प्रमंडल के आरडीडीई के नेतृत्व में सेल का गठन किया जाएगा। इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मंगलवार को झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने इस बाबत जानकारी दी। जमशेदपुर स्थित परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने बताया कि अबतक आमतौर पर यह देखा गया है कि शिक्षकों की सेवा को लेकर किसी मामले में विसंगति अथवा विवाद होने पर शिक्षक सीधे हाईकोर्ट का रुख कर लेते हैं। मामला अदालत में चले जाने के बाद लंबे समय तक लंबित रह जाता है। इस कारण शिक्षा विभाग को वित्तीय नुकसान का सामना तो करना ही पड़ता है, साथ ही...