रुडकी, दिसम्बर 14 -- उत्तराखंड राज्य में शिक्षकों और उनके परिवारों की आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) की औपचारिक शुरुआत कर दी गई है। रविवार को डायट रुड़की में आयोजित शैक्षिक संवाद एवं संगोष्ठी में टीएससीटी के संस्थापक एवं अध्यक्ष विवेकानंद ने बतौर मुख्य अतिथि इस मंच की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिक्षक कार्मिक की अचानक मृत्यु या गंभीर बीमारी की स्थिति में परिवार पर भारी आर्थिक संकट आ जाता है। इसी जरूरत को समझते हुए टीचर्स सेल्फ केयर टीम का गठन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...