समस्तीपुर, सितम्बर 19 -- समस्तीपुर। शिक्षा डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम के निर्देश पर जिले के सरकारी शिक्षकों के वेतन आदि समस्याओं के निराकरण के लिए प्रखंडों में गुरुवार को एक दिन का विशेष कैम्प शाम 4 बजे से 6 बजे तक लगाया गया। इस कैंप का विशेष शिकायत निवारण कैम्प रखा गया। इस कैम्प का लक्ष्य शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन था। इस कैंप में सक्षमता 1 एवं 2 उत्तीर्ण के शिक्षकों का एचआरएमएस ऑन बोर्डिंग व वेतन भुगतान, जिले से बाहर स्थानांतरण के बाद वाले शिक्षकों का एलपीसी इन एंड आउट, जिले के अंदर स्थानातरण उपरांत बकाया वेतन के संबंध में आउट, मातृत्व अवकाश का बकाया वेतन का भुगतान, शिक्षकों के एचआरए में विसंगति, बकाया वेतन एवं अंतर वेतन संबंधित समस्या, शिक्षकों के सेवान्त लाभ संबंधित समस्याओं को शिक्षकों ने रखा। हर प्रखंड के बीईओ ने कैम्प क...