शामली, जुलाई 4 -- कांधला। शिक्षकों की समस्या के संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने भाजपा एमएलसी से मिलकर ज्ञापन देते हुए शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराया जाने की मांग की। गुरुवार को प्रदेश संगठन के आह्वान पर विद्यालय पेयरिंग एवं प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित करने की दमनकारी नीति के विरोध में ब्रिजेश शर्मा जिला संयोजक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष शिक्षक महासंघ के नेतृत्व में गांव जसाला स्थित भाजपा एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह आवास पर जाकर मुलाकात की। जहां पर सभी शिक्षकों ने समस्या को लेकर एक लिखित ज्ञापन भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह को दिया और समस्याओं का व्यापक स्तर पर निराकरण कराए जाने की मांग की। वीरेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि इस विषय में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से वार्ता कर समाधान करा...