पटना, अगस्त 31 -- राज्य के नवाचारी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने रविवार को बिहार राज्य पंचायत परिषद सभागार में विभिन्न जिलों से चयनित शिक्षकों को पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने शिक्षा भूषण से सम्मानित किया। सम्मान के तौर पर स्मृति चिह्न अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र दिया गया। मौके पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के प्रति सरकार सजग है। शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है। बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। नियोजित शिक्षकों को भी राज्यकर्मी बनाया गया है। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में संजीत कुमार शर्मा, जितेंद्र पांडे, नलिन निरंजन, अभय कुमार, प्रीति कुमारी, रमेश कुमार, राजीव कुमार और मुकेश कुमार शामिल हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के नालंद...