चंदौली, मार्च 13 -- चंदौली। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार से मिला। इस दौरान बुके देकर उनका स्वात किया। साथ ही शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि शिक्षकों की कई सारी समस्याएं हैं। इसमें मुख्य रूप से चयन वेतनमान की समस्या है। इसके अलावा अन्य समस्याएं हैं। नवागत बीएसए ने कहा कि शिक्षकों की सभी समस्याएं निर्धारित समय मे निस्तारित की जाएगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय सिंह, महामंत्री इम्तियाज खान, अखिलेश श्रीवास्तव, रीता पाण्डेय, प्रेम शंकर मिश्रा, सर्वेश नंदन सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...