सिद्धार्थ, नवम्बर 3 -- मिश्रौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की रविवार को गैसड़ा कुटी चौराहे पर बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर गंभीर रूप से चर्चा हुई। बैठक में न्यायालय द्वारा टीईटी की अनिवार्यता, ऑनलाइन उपस्थिति, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के सम्मानजनक मानदेय, चयन वेतनमान में देरी, पदोन्नति और लगातार नए ऐप थोपे जाने जैसे मुद्दों पर असंतोष जताया गया। जिलाध्यक्ष अभय कुमार पाण्डेय ने कहा कि सरकार की नीतियों से शिक्षक लगातार उपेक्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूटा के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में 24 नवंबर 2025 को दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले धरने में जिले के सभी शिक्षक शामिल होंगे। महामंत्री प्रकाश नाथ त्रिपाठी ने कहा कि सरकार शिक्षकों पर ऑनलाइन उपस्थिति के लिए दबाव बना रही है,...