गोंडा, मई 9 -- बेलसर, संवाददाता। महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में शाखा अध्यक्ष एवं जिला मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह रहे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए अजीत सिंह ने कहा कि शिक्षकों के एकता के बल पर हमें सारी उपलब्धियां मिली हुई है। हमें इनको अपनी एकता के बल पर संरक्षित रखना होगा। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन, कैशलेस चिकित्सा सुविधा तथा समान कार्य के लिए समान वेतन के साथ विभिन्न समस्याओं का समाधान हमारे संगठन के बैनर तले अवश्य प्राप्त करेंगे। उन्होंने बेहतर पठन-पाठन के लिए विद्यालय परिवार की सराहना भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाखा मंत्री डॉ. पदम नाथ पांडेय ने कहा कि ऐसे शिक्षक साथी जिन्हें एनपीएस से ओपीएस मे...