गिरडीह, जनवरी 10 -- गिरिडीह। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक सर जेसी बोस गर्ल्स स्कूल गिरिडीह में जिलाध्यक्ष चन्द्रमणि प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। जिसमें शिक्षको के विभिन्न समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि बहुत सारे मुद्दे हैं, जिनका समाधान नहीं हो पाया है। इस संबंध में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर जल्द से जल्द निम्न समस्याओं के निराकरण की मांग करेगा। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि 2023 मे नियुक्त टीजीटी शिक्षकों की सेवा सम्पुष्टि जल्द से जल्द करने, 2019 में सम्पुष्ट हुए शिक्षको के त्रुटि का निराकरण करते हुए शुद्धिपत्र निर्गत करने, माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयो में प्रधानाध्यापक पद का प्रभार माध्यमिक शिक्षको को देने, सभी माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे लिपिक व अनुसे...