लखीसराय, जून 18 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव रामविलास कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर एक विस्तृत मांगपत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग, लखीसराय को सौंपा गया है। यह ज्ञापन 30 मार्च 2025 को आयोजित संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णयों के आधार पर तैयार किया गया था। ज्ञापन में शिक्षकों की कई गंभीर समस्याओं और प्रशासनिक लापरवाही पर चिंता जताई गई है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि यदि समय पर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो शिक्षक संघ चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगा। नौ सूत्री मांगों में कहा गया है कि सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों को 1 जनवरी 2025 से विशिष्ट शिक्षक का दर्जा मिला है। बावजूद इसके कई शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है। संगठन ने अविलंब वेतन भुगतान की मांग...