छपरा, अप्रैल 26 -- छपरा, एक संवाददाता। शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आंनद पुष्कर शनिवार को सीएम नीतीश कुमार से मिले। मुख्यमंत्री से उनकी यह औपचारिक मुलाकात थी जिसमें उन्होंने पुष्प गुच्छ देकर शिक्षा -शिक्षक , शिक्षार्थी के बेहतरी के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री से शिक्षकों के लंबित समस्याओं पर बातचीत कर समाधान करने का आग्रह किया। उन्होंने इस क्षेत्र में वर्तमान के कुछ ज्वलंत मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उनके समाधान हेतु आग्रह किया । विश्वास जताया कि उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की बदौलत बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त कर देश के अग्रणी राज्य में बिहार शुमार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...