लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लाक इकाई फूलबेहड़, नकहा व लखीमपुर के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के साथ एसडीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रदेश महामंत्री महिला इकाई अर्चना शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष फूलबेहड़, नकहा व लखीमपुर, मुकेश त्रिपाठी, डॉ. शिवबरन पाल, अपूर्व गुप्ता व महामंत्री बृजमोहन तिवारी, आयुष्मान भारती, देवेन्द्र प्रजापति ने एसडीएम सदर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा व स्मृति चिन्ह भेंट किया। ज्ञापन में विद्यालय समय में बिजली आपूर्ति कराने, बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को तहसील स्तर पर हेल्पलाइन की स्थापना करने की मांग की। इसके अलावा शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने, गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों व मदरसों पर कार्रवाई करने, ब्लाक संसाधन केंद्र पर आधार...