देवरिया, नवम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। शुक्रवार को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव से मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद ने कहा कि छात्र ऑनलाइन उपस्थिति के मुद्दे पर संगठन के प्रांतीय इकाई द्वारा महानिदेशक को पत्रक देकर विरोध दर्ज कराया गया है। संगठन द्वारा अनुरोध किया गया है कि शिक्षकों की मांग पूर्ण होने तक ऑनलाइन उपस्थिति और पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन हेतु शिक्षकों पर दबाव न बनाया जाए। श्री चंद ने कहा कि चयन वेतनमान के लिए 29 हजार विज्ञान-गणित भर्ती के शिक्षकों के साथ अब 72 हजार भर्ती के प्रथम बैच के शिक्षक भी अर्ह हो गये हैं। जिला सह संयोजक विवेक मिश्रा ने कहा कि शिक्षण के अतिरिक्त अन्य गैर शैक...