बेगुसराय, जुलाई 3 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के समस्याओं के समाधान के लिए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीईओ को मांग पत्र सौंपा है। प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया शिक्षक पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य को संपादित कर रहा है लेकिन अपनी समस्याओं से संघ को अवगत करा रहा है। संघ लगातार समस्या समाधान हेतु अधिकारी से मिलकर समाधान हेतु प्रयासरत है लेकिन शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि टीआरई 01 व टीआरई 02 के सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारण एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने, विशिष्ट शिक्षकों का पे फिक्सेशन करने, नियोजित शिक्षक नियमावली 2020 के तहत प्रोन्नति देने सहित सक्षमता 02 के तहत कार्यरत वेतन से वंचित शिक्षकों का वेतन भुगतान करने, बीआरसी भव...