मऊ, अक्टूबर 10 -- मऊ, संवाददाता। वित्त विहीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जयेन्द्र यादव की अध्यक्षता में पहसा बाजार में शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए वित्त विहीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जयेन्द्र यादव ने कहा कि शिक्षक ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करता है, इसलिए शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण भी सरकार को प्राथमिकता के आधार पर करनी चाहिए। बैठक के उपरांत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावली में शिक्षकों का नाम अधिक से अधिक भरवाने का भी आह्वान किया गया। बैठक में प्रबन्धक बृजेश यादव, जिला महामंत्री रामदरश यादव, ब्लाक महामंत्री मुखराम यादव , ब्लाक अध्यक्ष चन्द्र मोहन यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...