मैनपुरी, सितम्बर 10 -- नगर के आगरा रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में राजकीय शिक्षक संघ द्वारा शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी, सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान एवं नवागंतुक शिक्षक स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीआईसी मैनपुरी के प्रधानाचार्य अनिल कुमार व संचालन संघ की पूर्व जिलामंत्री सुनीता देवी द्वारा की गई। कार्यक्रम में विभिन्न राजकीय स्कूलों के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या मंजूषलता यादव, रत्नेश यादव, ओंकार सिंह यादव, मुरार सिंह पाल, कृष्णपाल सिंह माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। जिले के राजकीय विद्यालयों में नवागंतुक शिक्षिकाओ में प्रियंका, अंशु यादव, शशिलता, ज्योति यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया ग...