संभल, फरवरी 11 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) की जनपद कार्यकारिणी ने नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत किया। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिम क्षेत्र प्रभारी मेजर डॉ. देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को शाल ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने जनपद के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराया और आगामी बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। जिला संरक्षक नवाब हसन, जिलाध्यक्ष नसीम हुसैन, जिला मंत्री राजेंद्र सिंह राणा, कोषाध्यक्ष डॉ. तालिब, प्रांतीय प्रतिनिधि ए.के. सिंह, संगठन मंत्री विद्युत कुमार, जिला उपाध...