उरई, अक्टूबर 27 -- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद इकाई जालौन की बैठक आर्यन पब्लिक स्कूल इकलासपुरा रोड उरई में संपन्न हुई। समस्याओं के निराकरण को बीएसए व लेखाधिकारी से शीघ्र वार्ता करने की रणनीति बनाई। शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने कहा कि सदस्यता किसी भी संगठन की रीढ़ होती है। संगठन की सफलता, उसकी नीतियों, विचारधारा और उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए उसके सदस्यों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक होती है।संगठन की सदस्यता न केवल एक व्यक्ति को सामूहिक शक्ति से जोड़ती है, बल्कि उसे अपने अधिकारों की रक्षा और कर्तव्यों के निर्वहन के लिए सशक्त भी बनाती है। वहीं जिला महामंत्री इलियास मंसूरी ने जयपुर में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित हुए प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा सभी राज्य...